रूस से न्योता मिलने के बावजूद विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी : क्या है वजह?

मॉस्को में 9 मई को होने वाली ‘विक्ट्री डे परेड’ में भारत का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला था लेकिन वे इसमें शामिल नहीं होंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रूस की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था लेकिन पहले ही रूसी पक्ष को सूचित कर दिया गया था कि भारत की ओर से रक्षा मंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसी बीच रूस के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘विक्ट्री डे परेड’ में शामिल नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘विक्ट्री डे परेड’ द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की स्मृति में हर साल 9 मई को आयोजित की जाती है। यह कार्यक्रम रूस के लिए सैन्य गौरव और इतिहास का प्रतीक माना जाता है, जिसमें कई देशों के नेता और प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे