
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। यहां रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने लोहे का 10 फीट लंबा और 3 इंच मोटा पाइप रख दिया था, जिससे एक मालगाड़ी टकरा गई। घटना के समय मालगाड़ी शाम 7:47 बजे वहां से गुजर रही थी। लोको पायलट सुभाष चंद्रा ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे हादसा टल गया। पाइप ट्रैक पर टकराने के बाद ट्रेन थोड़ी देर के लिए खड़ी रह गई। इसके बाद लोको पायलट ने पाइप को अपने केबिन में रखकर, ट्रेन को कासिमपुर खेड़ी स्टेशन पर पहुंचाया और घटना की जानकारी दी।
पुलिस और रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के पीछे संदिग्धों का पता चल सके। स्टेशन मास्टर शशीभूषण के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर इस तरह का प्रयास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था, जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता था और गाड़ी पलट सकती थी। बड़ौत कोतवाली ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया










