
वाराणसी। वाराणसी के विकास खंड काशी विद्यापीठ और सेवापुरी में कृषि विभाग के लगाए गए फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर अमित जायसवाल ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अमित जायसवाल ने किसानों की समस्याओं को सुना। काशी विद्यापीठ के कैम्प में एडीओ कृषि बालकेश्वर, एडीओ पंचायत सूरज कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल अरविंद कुमार पाल उपस्थित थे।
वही सेवापुरी के ग्राम पंचायत हाथी में एडीओ कृषि अमित, तीएसी ओमकार, जन सेवा केंद्र के संचालक राम विलास कुमार उपस्थित थे। इस ग्राम पंचायत में 97 फार्मर रजिस्ट्री में से 17 फार्मर रजिस्ट्री कैम्प के माध्यम से बनायी गई।