मैनपुरी पहुंचे डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले कांग्रेस हमेशा फर्जीफिकेशन करती रही है

Mainpuri : उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की उसके बाद मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। लखनऊ में आयोजित SIR के दौरान मतदाता सूची से बड़ी संख्या में लोगों के बाहर निकलने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तीखा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम फेक हैं, घुसपैठिए हैं, मृतक हैं, नाबालिग हैं या किसी भी तरह अवैध हैं, ऐसे सभी मतों को सूची से हटवाने के लिए हमारे कार्यकर्ता BLO के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को सूची सौंप रहे हैं।

इसके साथ ही सोनिया गांधी को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर भी बृजेश पाठक ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा फर्जीफिकेशन करती रही है। उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने भी 1980 में अवैध रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया था, जबकि उन्हें भारतीय नागरिकता 1982 में मिली। बाद में उनका नाम सूची से हटाया गया। कांग्रेस की यही पुरानी आदत है, देश की जनता ऐसे दल को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें