
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे
- केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया आरंभ
- 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई
- कार्यक्रम मे शामिल होकर किया योग
गाजियाबाद। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित नेशनल हाईवे पर स्थित आईएमएस कॉलेज परिसर में 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जनपद सांसद अतुल गर्ग, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय मनुष्य का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है। जिससे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है। योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। योग सुख, शांति, समन्वय,स्वास्थ्य व कल्याण का सफल माध्यम है।
सभी लोग योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। आइए, स्वस्थ भारत सशक्त भारत के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें. दुनिया योग की शक्ति को मानती है। विश्व योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देखता है। यह लोगों को अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान में जीने में मदद करता है। योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।योग आज लोगों के सामने आने वाली कई समस्याओं का समाधान प्रदान करता है। योग केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि विज्ञान भी है।
सूचना क्रांति के इस युग में सूचना स्रोतों की बाढ़ आ गई है और मानव मन के लिए एक विषय पर ध्यान केंद्रित करना एक चुनौती है। इसका समाधान भी योग में है। क्योंकि यह मन को केंद्रित करने में मदद करता है। योग आजीविका का साधन बन गया है।सेना से लेकर खेल जगत तक योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। आज गांवों में भी दिख रहा है अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन। मीडिया से बातचीत करते हुए कहाकि गाजियाबाद में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गाजियाबाद वासियो, देशवासियों और प्रदेशवासियों योग दिवस की बधाई, भारत विश्व भर में कुटुंब की भावना से रहते है। सब भावना कल्याण में रहे, योग को अपनाए स्वस्थ रहें, जो इस कार्यक्रम में शामिल है। सबको मंगल कामनाएं। योग करें निरोग रहे क्योंकि भारत तो वसुदेव कुटुंबकम की भावना से सबके कल्याण की कामना से हर कार्य करता है।
जो भी युवक को अपने आपको स्वस्थ रखना चाहता है योग करे निरोग रहें और जो आज विश्व योग दिवस में हिस्सा ले रहे हैं। उन सबके एक बार फिर बहुत मंगल कामनाएं शुभकामनाएं । भारत की ये ऐतिहासिक उपलब्धि है की संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से जब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया का आह्वान किया कि इसे ऐसा रखा जाए जो विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाए । ये दिन 21 जून रखा गया है।
2014- 2015 से प्रारंभ हुआ है और आज 11वां विश्व योग दिवस संपन्न हो रहा है। यह भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, लेकिन योग कितने प्रकार के विकारों से मुक्ति देता है, कितने प्रकार के मन में जो अशांति रहती है। ध्यान भी है व्यायाम भी है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए ऐसे प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक पत्नी एक स्वस्थ, मतलब सभी मतलब जितने भी धरती पर मनुष्य है वह सब का स्वास्थ्य अच्छा हो और सबके लिए ऐसी कामना से ही विश्व योग दिवस मनाया जाता है और भारत हर क्षेत्र में आज नेतृत्व करता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि दुनिया इस प्रकार से जंग में जूझ रही है तो उससे बचने का रास्ता आज प्रधानमंत्री विशाखापट्टनम में है।
आंध्र प्रदेश की राजधानी है और वहां से संबोधित करते हुए भी या कहा है यह जो तनाव है इस तनाव से मुक्ति के लिए शांति से युक्ति के लिए योग करें। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बीच बताया कि हमारे देश प्रधानमंत्री के आह्वान पर इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।
आज प्रधानमंत्री द्वारा विशाखापट्टनम में कार्यक्रम कर रहे है और इस उपलक्ष में गाजियाबाद में कार्यक्रम कराया गया है और हमारे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया और सभी लोग योगा कर जीवन को स्वस्थ करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज स्टाफ विधायक सांसद जिला प्रशासन की टीम और वृद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोगों ने योग दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।