जीएसटी परिषद की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिया भाग

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक में भाग लिया और हरियाणा की तरफ से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। बैठक में जीएसटी परिषद द्वारा दरों, प्रणाली और नीति से संबंधित आठ एजेंडों पर चर्चा की गई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठकों से सरकार का प्रयास है कि देश का टैक्स कैसे सुरक्षित हो और कैसे आम जनता पर टैक्स का बोझ कम हो, इस पर गंभीरता से चर्चा करके फैसला लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…