
लखनऊ। सीएम योगी के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांवड़ियों के वीडियो को लेकर विपक्ष पर तीखा निशाना साधा है। ब्रजेश पाठक ने सीधे समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा के लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए कांवड़ियों के वेश में यात्रा में घुसकर माहौल खराब कर रहे हैं।
कांवड़ यात्रियों से जुड़े स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को कहा कि कुछ अराजकतत्व सपा के समर्थक हैं, जो कांवड़ियों के भेष में यात्रा में घुसकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त है, और जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार कानून का उल्लंघन करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और ऐसे अराजक तत्वों की नजर रखी जा रही है।
रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में कहा कि ये लोग कांवड़िए नहीं हैं, क्योंकि उनका आराध्य भोलेनाथ है, जिसे लोग भोले बाबा कहते हैं। ऐसे में भोले बाबा के भक्त इतना हिंसक कैसे हो सकते हैं? उन्होंने सवाल किया कि ये कथित अराजक तत्व, गुंडे और माफिया, आखिरकार कैसे बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब सत्ता संरक्षण में पल रहे गुंडे और अपराधी हैं, जो पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।
इससे पहले सीएम योगी ने भी विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांवड़ियों को बदनाम करने के लिए मीडिया ट्रायल चल रहा है। उन्होंने वाराणसी में कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खातों के जरिए कांवड़ियों की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकवादी कहने का दुस्साहस कर रहे हैं। वह मानसिकता भारत की धार्मिक परंपरा का अपमान करने वाली है।
यह भी पढ़े : अमरोहा : वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे-भरे आम के बाग