डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : कॉर्पोरेट गवर्नेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कंपनी सेक्रेटरी

  • -डिप्टी सीएम ने आईसीएसआई के लखनऊ चैप्टर के नवीन भवन का किया भूमि पूजन

लखनऊ : कंपनी सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कंपनी के लिए साक्षात्कार आयोजित कराने हों या फिर बैठकों तथा कार्यशालाओं के लिए रिपोर्ट तैयार करना हो, सीएस का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है। नियोक्ता तथा कर्मचारियों के बीच संपर्क अधिकारी के रुप में भी सीएस कार्य करते हैं। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे शनिवार को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के लखनऊ चैप्टर के नवीन भवन के भूमि भूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट जगत सीएस के बिना अधूरा है। कंपनी सेक्रेटरी किसी संगठन के कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मैनेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गोमती नगर स्थित इस नवीन भवन के माध्यम से आईसीएसआई की शैक्षणिक, पेशेवर गतिविधियों को ऊंची उड़ान प्राप्त होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएस न केवल नियोक्ता और कर्मचारियों के बीच की समन्वय कड़ी होते हैं बल्कि कर्मचारियों के हितों के लिए भी कार्य करते हैं।

डिप्टी सीएम ने आईसीएसआई के नवीन भवन के भूमि पूजन के लिए उपस्थित सीएस को शुभाकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेंट्रल काउंसिल के सदस्य आर० वेंकट रमन्ना, अध्यक्ष, लखनऊ चैप्टर (आईसीएसआई) शोभित रस्तोगी, वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी, सदस्य, इंफ्रा कमेटी संजय पांडेय एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें