बाराबंकी में डिप्टी सीएम का एक्शन : डिप्टी सीएमओ को किया निलंबित, आरोपी इन्द्रेश यादव सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बाराबंकी में तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें डॉ. दीक्षित पर आरोप लगाया गया था कि वह शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। मामला कई माह पुराना बताया जा रहा है और इसकी जांच की गई थी।

वर्तमान डीएम शशांक त्रिपाठी को करीब 25 दिन पहले जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा। इस पर डिप्टी सीएम ने निलंबन और सीएमओ डॉ. अवधेश यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले में पर्यवेक्षण में कमी के लिए सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

इसके अतिरिक्त, अंबेडकरनगर के बेवाना सीएचसी के डॉ. इन्द्रेश यादव को असामाजिक कृत्य में शामिल पाए जाने पर भी निलंबित किया गया है। वही, हमीरपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह पर एक रोगी को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई