
- आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर हुआ केजीएमयू कन्वेशन सेंटर में विशेष आयोजन
Lucknow : आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आयुष्मान संपर्क, आयुष्मान सारथी तथा आयुषी एआई चौट बोट का शुभारंभ किया गया। साथ ही पीएमजे हैंडबुक, आशा ई-बुक तथा आयुषमैन कॉमिक बुक का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों के साथ-साथ निजी एवं सरकारी क्षेत्र की उन चिकित्सा इकाइयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस योजना में उत्कृष्ट कार्य किया है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसमें अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत लोगों को उनकी पसंद की निजी व सरकारी दोनों ही स्वास्थ्य इकाइयों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं तक सरल और त्वरित पहुँच मिल सके।

Lucknow : उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनीक के माध्यम से आयुष्मान योजना के अंतर्गत अग्रिम अपॉइंटमेंट की सुविधा सभी चिकित्सालयों में शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को लाइन में लगने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और आवश्यकतानुसार तुरंत उपचार संभव हो सकेगा।
उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ से अपील की कि वे मरीजों को भगवान मानकर सेवा करें, क्योंकि चिकित्सा सेवा एक पुनीत कार्य है और इसके लिए ईश्वर ने उन्हें चुना है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ राज्य ही सही अर्थों में प्रगति कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है।
आज किसानों को एमएसपी व किसान सम्मान निधि से लाभ मिल रहा है, वहीं सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी