
झांसी। गुरुवार शाम पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेसा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। डिपो का भारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर घूम रहे गौवंशों से टकरा गया। हादसे में तीन गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवे पर अचानक गौवंश आ जाने से चालक वाहन संभाल नहीं पाया और सीधे झुंड से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन गौवंश मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे के बाद हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक दिए,बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, लंबा जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही पूंछ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृत गौवंशों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका।