रक्षाबंधन पर डाक विभाग का तोहफा: बहनों की राखी अब पहुंचेगी बारिश में भी सुरक्षित

जालौन : बहनों की राखी भाई के हाथों तक सुरक्षित पहुंचे, और बारिश की वजह से सीलन से राखी खराब न हो इसे ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे की व्यवस्था की है।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों और भाइयों में खासा उत्साह रहता है। रक्षा सूत्र कलाई पर सजाने के लिए बहनें भाई के घर पहुंचती हैं और भाई बहन के घर। परदेश में रहने वाली बहनें अपने भाई को राखी डाक के जरिए भेजती हैं। समय से पहले ही वे राखी खरीदकर उसे सुरक्षित तरीके से भाई के पते पर पोस्ट करती हैं। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को है। इसे ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।

सहायक डाक अधीक्षक उरई, अमिताभ मोहन पांडेय ने बताया कि यह विशेष लिफाफा 10 रुपये प्रति लिफाफा की दर से जिले के सभी डाकघरों में उपलब्ध रहेगा।

इस अभियान के अंतर्गत प्रधान डाकघर उरई सहित जिले के सभी उपडाकघरों और शाखा डाकघरों को राखी लिफाफे आवंटित कर दिए गए हैं। ये लिफाफे विशेष रूप से तैयार किए गए हैं, जो खराब मौसम और परिवहन के दौरान सुरक्षित रहेंगे। यह पहल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की डोर को सुरक्षित और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

सहायक डाक अधीक्षक अमिताभ मोहन पांडेय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे डाकघर से यह विशेष लिफाफा प्राप्त कर, साधारण डाक, स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री के माध्यम से अपनी राखी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान डाकघर उरई में राखी लिफाफों के संग्रह के लिए विशेष बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी।

डाक विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि ये लिफाफे स्पेशल बैग के माध्यम से देशभर में गंतव्य तक रक्षाबंधन से पहले पहुंच जाएं।

इनसेट
राखी लिफाफों को 09 अगस्त 2025 तक प्रेषित किया जा सकता है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल परंपराओं को सहेजना है, बल्कि भारतीय डाक की विश्वसनीय सेवा के माध्यम से लोगों को जोड़ना भी है।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : आदर्श नगर पुलिस ने झपटमारी के आरोपी आदतन अपराधी को दबोचा, मोबाइल फोन बरामद
https://bhaskardigital.com/delhi-adarsh-nagar-police-arrested/

गाजियाबाद : लापता युवक का खंडहर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
https://bhaskardigital.com/ghaziabad-body-of-missing-youth-found/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें