
Deoria : भाटपार रानी थाना क्षेत्र के खरहरी गांव में शनिवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन छोटे बच्चे घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी में किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। इस घटना में एक गाय की भी मौत हो गई।
बताया गया कि शनिवार की सुबह गरज-तड़ाक के साथ हो रही बारिश के दौरान भाटपार रानी थाना क्षेत्र के खरहरी गांव निवासी हरेंद्र चौहान के तीन बच्चे अपनी घोठा पर गाय रखने के लिए बनी टिन शेड व झोपड़ी के पास खेल रहे थे। उसी दौरान कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरेंद्र चौहान की बेटी नेहा 13 वर्ष, स्नेहा 10 वर्ष और शुभम 9 वर्ष घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में पीएचसी भाटपार रानी लेकर पहुंचे। इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
इस घटना में दीपा चौहान की एक गाय की भी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे भाजपा नेता और समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके उचित इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बात की।












