देवरिया : सुभासपा प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं जन समस्याएं

देवरिया : बलटिकरा स्थित अपने आवास व जनसंपर्क कार्यालय पर रविवार को सुभासपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी ने जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनीं।

मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री राघवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि इस सरकार में किसी के भी साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उनकी सहायता की जानी चाहिए। उन्होंने एक मामले में अधिकारी से यह भी कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले और कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस दौरान जनपद के दर्जनों गांवों के लोग व पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने मुख्य रूप से आपसी विवाद, इलाज सहायता, राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल में सुधार, बिजली कटौती आदि समस्याओं से मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी को अवगत कराया।

लोगों की समस्याएं सुनते हुए मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राघवेन्द्र द्विवेदी ने उनका निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाज से जुड़े मामलों में एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर जी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सहायता जारी की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें