Deoria : श्रीरामपुर पुलिस ने लूट के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

  • दो बाइक व हथियार बरामद

Bhatpar Rani, Deoria : श्रीरामपुर पुलिस ने मंगलवार को लूट के मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूटी गई चेन, एक एंड्रॉइड मोबाइल और सात सौ रुपये नकद बरामद किए।

श्रीरामपुर थानाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 24-10-2025 को बिहार प्रांत के सिवान जिले के ओपी सराय थाना क्षेत्र के पपउड़ निवासी अविनाश कुमार पंडित पुत्र भुआल पंडित ने तहरीर देकर बताया था कि वह सिकटिया गांव में अपने गांव की एक दीदी के घर आया हुआ था। घर वापस जाते समय सिकटिया पेट्रोल पंप के सामने उसकी मोटरसाइकिल रोककर कुछ लोगों ने मारपीट की और गले में पहनी हुई सफेद धातु की चेन, मोबाइल व 800 रुपये छीनकर फरार हो गए थे।

इस संबंध में पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(4), 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात मिश्रौली गांव के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों सहित तीन अभियुक्तों बनकटा थाना क्षेत्र के रतसिया कोठी निवासी अमित ठाकुर और करण राय, तथा बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना अंतर्गत बिलरुआ निवासी अंकित यादव पुत्र द्वारिका यादव को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई झीनेलाल पासवान, एसआई राघवेन्द्र सिंह, एसआई मनीष कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शाहनवाज अली, हेड कांस्टेबल हरिकेश गुप्ता, कांस्टेबल अजीत यादव, सत्यपाल यादव, संजय पाल और रामनिवास शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें