देवरिया : जल निकासी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत, गांव में हो रहा नाली निर्माण

देवरिया। बनकटा ब्लाक के नोनार कपरदार गांव में ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत के मठदेव गिरी में भी नाली का निर्माण कराया था। ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में जल निकासी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे।

हालांकि सोख्ता का निर्माण भी कराया गया था, लेकिन उसकी सीमित क्षमता के कारण बड़े परिवारों के लोग जल निकासी को लेकर परेशान थे। ऐसे में उन्होंने नाली निर्माण का निर्णय लिया, और यह कार्य शुरू हो चुका है। इस नाली के निर्माण से जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी। इसको लेकर ग्रामीण काफी खुश हैं।

ग्राम प्रधान ने कहा कि वे भेदभाव से ऊपर उठकर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी समय बचा है, उसमें अनेक विकास कार्य किए जाएंगे।



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई