देवरिया में राम बारात के दौरान बवाल! राम-लक्ष्मण की पिटाई, थानेदार-दरोगा नपे

देवरिया बवाल : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना गांव में रामलीला का आयोजन हुआ था, जिसके बाद गुरुवार की शाम को निकाली गई राम बारात के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर राम, लक्ष्मण समेत अन्य कलाकारों के साथ ही कुछ अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी गई।

रामलीला के बाद 22 सितंबर को गांव में आयोजित मेले के दौरान कुछ युवकों ने लड़कियों की लाइन में खड़े होने का विरोध किया, जिससे समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया, लेकिन उस समय कार्रवाई नहीं हुई।

गुरुवार को राम बारात के दौरान, जब आदर्श पांडेय (राम), शिवमंगल पांडेय (लक्ष्मण), और अन्य समिति के सदस्य बारात निकाल रहे थे, उसी समय उन पर हमला हो गया। हमलावर वे लोग थे, जिनके साथ रामलीला के दौरान बहस हुई थी। इस झड़प में दोनों पक्षों के किशोरों के सिर फट गए। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ धरना दे दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रुद्रपुर के सीओ हरिराम यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं आई। इसके बाद एसपी संजीव सुमन भी गांव पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने थानेदार को फील्ड ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस विवाद में पुलिस की लापरवाही शामिल है, क्योंकि रामलीला से संबंधित शिकायत को पहले ही थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस बल के साथ एसपी, एएसपी, और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। एसपी संजीव सुमन के अनुसार, राम बारात के दौरान कुछ युवकों ने विवाद किया था, जिसे समझाकर शांत कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया, लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष और एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें