Deoria : श्रीरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार भेजी जा रही आठ पेटी देशी शराब बरामद

  • आठ पेटी बंटी-बबली ब्रांड की शराब बरामद, बाइक भी जब्त

Deoria : अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक दोपहिया वाहन से आठ पेटी देशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री अंशुमान श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम मंगलवार को क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से बिहार की ओर अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मिश्रौली कुर्मी टोला गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास एक संदिग्ध बाइक (संख्या BR29AS8367, सही रजिस्ट्रेशन नंबर BR28AA8543) को रोककर तलाशी ली।

तलाशी में बंटी-बबली ब्रांड की आठ पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से सनीस कुमार भगत पुत्र किशुन देव भगत, निवासी खलवा, थाना नौतन, जिला सीवान (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

थानाध्यक्ष श्रीरामपुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 196/2025, धारा 317(2), 341(4) बीएनएस व 60, 72 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें