मंगेतर को भेजे अश्लील वीडियो, एक महीने से ब्लैकमेल कर रहा था प्रेमी, युवती ने दे दी जान

सलेमपुर, देवरिया। जिले के सलेमपुर उपनगर की रहने वाली एक युवती को उसका प्रेमी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महीने से ब्लैकमेल कर रहा था। प्रेमी ने युवती के मंगेतर को आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेज दिए और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने गुरुवार को घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। युवती की नंबवर में शादी होनी थी।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। सलेमपुर उपनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का मोहल्ले में ही किराये के मकान में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के साथ युवक ने कुछ दिनों पहले एक अश्लील फोटो खींचा था।

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले फोटो किसी ने वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद से ही युवती आहत थी। गुरुवार की सुबह उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। परिजनों को इसकी भनक लगी तो तत्काल उतार कर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुटी हुई है।

एक युवती ने आत्महत्या किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। दीपक शुक्ल, सीओ सलेमपुर।

यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें