
- मकान निर्माण का हो रहा था काम- परिवार में मचा कोहराम
देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगुलाम टोला पिडरा पूर्वी वार्ड नंबर 9 में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना एक निजी स्कूल के सामने मकान निर्माण कार्य के दौरान हुई।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मृतक की पहचान 35 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र स्व. सवरेजी, निवासी थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के सौरेजी गांव के रूप में हुई है। विजय दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
वह शनिवार को प्रशांत सिंह के मकान में प्लास्टर का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक 33 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश पर सफल नहीं हुए। देखते ही देखते विजय की सांसें थम गईं। हादसे की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच कर की। विजय के निधन की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इस घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक अपने पीछे पत्नी और छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए तथा बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता सुनिश्चित की जाए, ताकि परिवार के भरण-पोषण और भविष्य की चिंता कम हो सके। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।