
Bhatpar Rani, Deoria : भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम से शुरू होकर रात भर बारिश होती रही।वहीं रात में भारी बारिश हुई।बारिश होने का सिलसिला शनिवार दोपहर के बाद तक चलता रहा।इस दौरान भाटपार रानी कस्बा सहित प्रतापपुर, भवानी छापर बाजार, हाता बाजार, हरेराम चौराहा, चकिया कोठी, बलिवम चौराहा, पड़री बाजार, बंगरा बाजार, बखरी बाजार,भिंगारी बाजार, कुकुर घांटी, बलुआ अफगान, घांटी बाजार,पकड़ी बाबू चौराहा, भठवाँ तिवारी चौराहा, सोहनपुर बाजार, रामपुर बुजुर्ग आदि जगहों पर सड़क के किनारे पानी जमा हो गया।वहीं पड़री बाजार मुख्य गेट के पास तकरीबन सौ मीटर तक तालाब जैसी नजारा देखने को मिल रही है।भवानी छापर बाजार में भी जगतौली रोड पर पानी जमा हो गई है।
इसके अलावा विभिन्न गांवों की सड़कें कीचड़ पानी से भर गई हैं।वहीं तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए हैं और सड़क पर बिजली के तार व खम्भे गिर गए हैं।इसके कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं।शनिवार को भी दो पहर तक बारिश न खुलने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा सके।वहीं विद्युत सप्लाई भी भंग रही।क्षेत्र के सिरसिया बाबू निवासी गौतम सिंह यादव, भवानी छापर निवासी आशुतोष सिंह राज, करजनिया निवासी डॉ सलामुद्दीन, राजपुर निवासी बाबूलाल सिंह, बहेरा टोला निवासी हंसनाथ कुशवाहा, रहीमपुर निवासी गफूर आदि ने बताया कि भारी बारिश के कारण कटाई कर छोड़े गए मक्के की फसलों को नुकसान हुआ है।जो मक्के काटकर खेत में ही छोड़े गए हैं, उनके दाने सड़ने की संभावना है।
वहीं जो मक्के नहीं कटे हुए हैं, उनके पौधे नीचे गिर गए हैं।वहीं खेतों में लगी धान की फसलें भी जमीन पर गिर चुकी हैं।अब उनकी कटाई में दिक्कतें होंगीं।










