देवरिया: लार में बिना एनओसी के ठेकेदार ने तोड़ी जिला पंचायत की दुकान

देवरिया: जिले के लार में जिला पंचायत द्वारा बिना एनओसी प्राप्त किए दुकान तोड़कर उसके पास कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए शौचालय बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एक दुकानदार और एक विभागीय अधिकारी के बीच हो रही सवाल-जवाब की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल ऑडियो में जिला पंचायत द्वारा आवंटित दुकान से संबंधित बातचीत हो रही है। पीड़ित दुकानदार एक अधिकारी से पूछ रहा है कि ठेकेदार द्वारा दुकान तोड़कर उसके समीप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, तो क्या इसके लिए जिला पंचायत द्वारा एनओसी दी गई है। संबंधित अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कोई एनओसी नहीं दी गई है।

इस पर दुकानदार पूछता है कि क्या पहले कार्य किया जाता है या पहले एनओसी दी जाती है। अधिकारी जवाब देते हैं कि कार्य से पहले एनओसी दी जाती है। दुकानदार फिर पूछता है कि ऐसी स्थिति में ठेकेदार बिना एनओसी यह कार्य कैसे कर रहा है। इसके जवाब में अधिकारी कहते हैं कि ठेकेदार ने गलत किया है। इसके बाद दुकानदार लिंटर रोकने की मांग करता है, जिस पर अधिकारी कहते हैं कि जाने दीजिए, लिंटर हो जाने दीजिए।

अब सवाल यह है कि जब विभागीय अधिकारी ही गलत कार्यों पर कार्रवाई के बजाय उसका समर्थन करने के लिए तैयार हैं, तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलना तय है। ऐसी स्थिति में कोई पीड़ित व्यक्ति अपनी पीड़ा किससे सुनाए, यह एक बड़ी समस्या है।

इस बाबत पूछे जाने पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें