
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों, गोरखपुर और देवरिया के दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम विशेष रूप से विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पर केंद्रित रहेगा।
मुख्यमंत्री आज 12:15 बजे राजकीय महाविद्यालय देवरिया पहुंचेंगे, जहां वे 12:20 बजे से 1:20 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे जैसौली के उद्घाटन के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी दौरे के अगले चरण में 1:45 बजे एमपी पॉलिटेक्निक गोरखपुर पहुंचेगे। इसके बाद वे 3:45 बजे गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी वहां 4 बजे गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, चरगांव का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी आज रात गोरक्षनाथ मंदिर में विशेष रूप से रात्रि विश्राम करेंगे। उनके इस दौरे का उद्देश्य जिले के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और नई योजनाओं का शुभारंभ करना है।