
Deoria : महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर एक अनोखा पहल देखने को मिला। यहां केजीवीवी की छात्रा को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बतौर बीएसए राधा ने कहा कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन देने व गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा, उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधा और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
राधा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को ससमय पूर्ण कराएं। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न हो। केजीबीवी में अध्ययनरत छात्राओं की छात्रवृत्ति भेजने की जानकारी ली। डीसी प्रशिक्षण से जिले में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के बारे में पूछा और प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों का भत्ता जल्द भेजने का निर्देश दिया। एमडीएम डीसी से रसोइया मानदेय ससमय खाते में भेजने का निर्देश दिया। इसके उपरांत राधा गुप्ता,
इस दौरान बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, मिशन शक्ति जिला नोडल उपस्थित रहे। केजीबीवी कक्षा आठ में पढ़ रही छात्रा राधा गुप्ता ने बताया कि उसे एक दिन का बीएसए बनना काफी अच्छा लगा। बताया कि अब पूरे मेहनत और लगन से पढ़ाई करेगी और एक दिन वह बड़ा अधिकारी बनेगी।











