
Deoria : धर्मान्तरण और लव जिहाद के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ भी खूब नारेबाजी हुई। बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के अलावा कई संगठन सुभाष चौक पर एक साथ पहुंचे और धर्मान्तरण के आरोपी उस्मान गनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मान्तरण के विरोध में नारे लगाए। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीईओ संजय कुमार रेड्डी, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी आवास के सामने भी जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पुरुषोत्तम मैरोदिया, पुण्य प्रकाश पांडेय, श्रीराम सिंह, अजय सिंह, मनोज दीक्षित, महंत सिंह, अखिलेश जायसवाल, अंबिकेश पांडेय, कौशल किशोर मिश्र, दीपक वर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें