Deoria : पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार बालक की मौत, पिता घायल

Bhatpar Rani, Deoria : बनकटा थाना क्षेत्र के रतसिया कोठी निवासी एक बालक का पिकअप की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक चला रहे उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बनकटा थाना क्षेत्र के रतसिया कोठी निवासी गोविंद शर्मा सोमवार को अपने 12 वर्षीय बेटा अनुज शर्मा को अपनी बाइक पर बैठाकर आधार कार्ड सुधरवाने के लिए सोहनपुर जा रहे थे।इस दौरान बनकटा थाना क्षेत्र के जगनचक तिराहे के पास एक पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दिया।

इस दौरान बुरी तरह से घायल अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका पिता गोविंद बुरी तरह से घायल हो गए। उनका इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।मृत बालक अनुज कक्षा 2 में पढ़ता था।वह अपने कुल दो भाइयों में सबसे बड़ा था।उसकी मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।मृत ब्लाक की मां पार्वती देवी सहित उसके परिजनों के आंखों की आंसू नहीं सूख रहे हैं।

ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में लगे हुए हैं।मृत बालक के दादा बृजराज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत पूछे जाने पर बनकटा थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की छानबीन जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें