देवरिया : 17 से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

देवरिया। रविवार, आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी जिसके निमित्त विभिन्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है । उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी के माध्यम से दी है । उन्होंने बताया कि पखवाड़े भर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और गरीब वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने जैसे कार्यक्रम होंगे।

इस अभियान के अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे को जिला संयोजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय अंकुर, गिरिजेश सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर, तथा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया को सह संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें