देवरिया : मतदाता पुनरीक्षण एवं पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

देवरिया। गुरुवार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर पालिटेक्निक स्थित सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी के आवास पर सम्पन्न जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और इस अभियान में भी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगकर वैध मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करेंगे । बूथ से लेकर शक्ति केंद्र और मंडल स्तर तक के मतदाताओं को जोड़ना है । उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में हर मतदाता को उनका अधिकार मिलना चाहिए, किसी भी कीमत पर कोई भी मतदाता छूटने नहीं चाहिए ।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 1 सितंबर से विधानसभा की पुनरीक्षण सूची के लिए विशेष अभियान चलाकर हर मंडल, शक्तिकेंद्र और बूथ स्तर पर 18 वर्ष से अधिक की उम्र के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य हम सभी को करना है । शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला पंचायत के सभी 51 वार्डों के प्रभारी बनाए जाएंगे । जहां भी बूथ पर कोई समस्या आती है तो उसके लिए संबंधित जिम्मेदारों से संपर्क कर समस्या का समाधान कराया जाएगा ।

अभियान के जिला संयोजक व जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में हमे कठिन परिश्रम और पूरी निष्ठा के साथ अधिक से अधिक सीटें जीतकर रिकॉर्ड कायम करना है । बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय अंकुर ने किया । बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रिंस चतुर्वेदी, पूर्व महामंत्री कृष्ण नाथ राय, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय पांडे, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला मंत्री अरविंद पांडे बबुना, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बैतालपुर प्रभाकर राय, पवन जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजन यादव, जितेंद्र सिंह सैंथवार, बृजेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेश निषाद, अरविंद चौहान, आदित्य सिंह, सुधीर मद्धेशिया, विपिन यादव, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया मनीष मल्ल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें