
भाटपार रानी, देवरिया : भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खैराट निवासी युवक हरिनाथ यादव पुत्र अमरजीत यादव ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खेलो इंडिया व जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित बोट रेस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने राज्य को जीत दिलाकर गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। युवक की इस सफलता पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
बता दें कि 21 अगस्त 2025 से 24 अगस्त 2025 तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित आइकोनिक डल झील में खेलो इंडिया व जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा बोट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उसमें चंडीगढ़, राजस्थान, असम सहित कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
उस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खैराट गांव निवासी हरिनाथ यादव पुत्र अमरजीत यादव और हापुड़ जिले के सुमित राठी ने भाग लिया था। इन दोनों युवकों ने फाइनल मुकाबला जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम को विजय दिलाई। वहीं खेलो इंडिया की डायरेक्टर पूजा ओझा ने दोनों युवकों को गोल्ड मेडल प्रदान किया।
बताया जाता है कि हरिनाथ ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल में अपने कोच विकास पाल के निर्देशन में करीब दस महीने तक बोट रेस का अभ्यास किया था। वह अपने तीन भाइयों और तीन बहनों में तीसरे नंबर पर है। उसके बड़े भाई रतन सागर, दुर्गेश और बहनें पूनम, शीला व निशा अपने भाई हरिनाथ की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।
वहीं ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर यादव, ग्राम प्रधान राजकिशोर यादव, रामजी यादव, मनोहर पाल, हरदेव पाल, गेना यादव, गायक अजित यादव उजाला आदि ने हरिनाथ की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार