देवरिया : रुद्रपुर में स्काॅर्पियो व स्कूल वैन में शनिवार की सुबह आमने-सामने टक्कर हो गई। वैन में सवार छह बच्चों को हल्की चोटें आईं। उनका सीएचसी पर उपचार चला। चालक को गंभीर चोट आने के कारण महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वैन में 12 बच्चे सवार थे। ओवरटेक के कारण यह दुर्घटना हुई।
रुद्रपुर उपनगर के आइडी एकेडमी का स्कूल वैन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। अभी वैन रुद्रपुर उपनगर के पश्चिमी बाईपास स्थित रुद्रपुर-निवही मार्ग पर हड़ही पुल के समीप पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार स्काॅर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चालक सोहन शर्मा के अलावा छात्र अंश प्रजापति उम्र 12 वर्ष, अंशिका उम्र 14 वर्ष ,अतिश कन्नौजिया उम्र 12 वर्ष, सृष्टि कन्नौजिया उम्र10 वर्ष शिवम 10 वर्ष, शिवांश 10 वर्ष घायल हो गए।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रतन पांडेय मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। चालक सोहन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
स्कूल बस और ट्रेलर में चक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे
बघौचघाट थानाक्षेत्र के आनंदनगर गांव के पास अमरपुर जाने वाले मार्ग पर स्कूल बस व ट्रेलर के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। घने कोहरे के चलते दुर्घटना हुई। संयोग ठीक था कि बच्चों को चोटें नहीं आईं। ट्रेलर चालक को हल्की चोट आइ है।सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना पहुंचे । मदीना बाजार स्थित जेएनडब्लू स्कूल की बस थी।