Deoria : नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित कान्हा गौशाला वार्ड नंबर 12 में हुई भव्य पूजा-अर्चना

Deoria : नगर पालिका परिषद देवरिया के विशेष सहयोग से गोपाष्टमी के पावन अवसर पर शहर के वार्ड संख्या 12, राम गुलाम टोला (पूर्वी) स्थित कान्हा गौशाला परिसर में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह तथा अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन का नेतृत्व वार्ड की सभासद प्रियंका वर्मा ने किया।

इस अवसर पर बालाजी पीठ के पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य जी महाराज ने कहा कि गौपूजा एक पुण्य कार्य है और यह भारतीय संस्कृति की गहराई से जुड़ी परंपरा है। उन्होंने कहा कि “गौ सेवा से समाज में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है।”

नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा को मजबूती प्रदान करने वाला है। अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गौ संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ेगी और समाज में सेवा भावना प्रबल होगी।

पूजा-अर्चना के दौरान सभासद प्रियंका वर्मा ने उपस्थित जनसमूह के साथ गौमाता की आराधना की और गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “गौमाता हमारी संस्कृति की आधारशिला हैं, इनकी सेवा से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।”

पूजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने गौमाता के समक्ष सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, श्रद्धा और सौहार्द का वातावरण व्याप्त रहा। वार्ड के सैकड़ों लोगों ने इस अवसर पर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें