Deoria : बलिवन गांव की 700 मीटर सड़क जर्जर, बारिश में बना तालाब

Deoria : भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बलिवन गांव की तकरीबन सात सौ मीटर पिच सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। इसके चलते यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात के मौसम में इस सड़क से गुजरना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।

बता दें कि बलिवन चौराहा से गांव होते हुए पिच सड़क मिश्रौली, चौरंगी चक होकर वन चौराहा तक गई है। वहां यह सड़क भवानी छापर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग से मिल गई है। वहीं यह सड़क मिश्रौली गांव से पश्चिम होते हुए नरकटिया, भोपतपुरा होकर चकिया कोठी चौराहा पर जाकर भिंगारी बाजार-भवानी छापर मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है।

स्थिति यह है कि बलिवन खास गांव निवासी शिवकुमार तिवारी के घर से सत्य नारायण जायसवाल के घर तक तकरीबन सात सौ मीटर पिच सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उजड़ गई हैं। इसके कारण यह सड़क दो फीट गड्ढों में तब्दील हो गई है। थोड़ी-सी बारिश होने पर इस सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जबकि भारी बारिश में यह सड़क तालाब की तरह नजर आती है।

इससे गुजरने वाले ग्रामीणों सहित अन्य राहगीर आए दिन इस सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरकर घायल होते रहते हैं। जबकि तमाम छोटे बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं।

गांव निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक तिवारी, प्रवीण तिवारी, बृजमोहन शाह, विजयमल कुशवाहा, शुभम तिवारी, अरविंद कुशवाहा, नीतीश पटेल, बलजीत पटेल आदि ग्रामीणों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों का गड्ढा मुक्त अभियान कई बार चलाया गया, लेकिन इस सड़क की खस्ताहाली पर किसी भी अधिकारी या नेता ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस टूटी हुई सड़क का शीघ्र नवनिर्माण नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें