देवरिया : रुद्रपुर में 666 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट

देवरिया। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में जनपदीय थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रुद्रपुर में शुक्रवार को आबकारी अधिनियम से संबंधित 65 मुकदमों में जब्त 666 लीटर अवैध कच्ची शराब का विनष्टिकरण किया गया।

इस अवसर पर मा० न्यायालय सिविल जज (प्रवर खंड) एफटीसी प्रथम/एसीजेएम देवरिया द्वारा गठित टीम में एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव तथा प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर कल्याण सिंह सागर मौजूद रहे।

टीम की देखरेख में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जब्त शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।

यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें