देवरिया : फाजिलनगर-तमकुहीराज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेनेंगे 3 फ्लाईओवर

देवरिया। देवरिया के सांसद शशांक मणि की पहल पर कुशीनगर के फाजिलनगर और तमकुहीराज में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए लंबे समय से यहां फ्लाई ओवर की मांग हो रही थी।

देवरिया के सांसद श्री मणि ने 9 दिसम्बर 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। आखिरकार उनकी यह पहल रंग लाई है। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इन फ्लाई ओवर पर जल्द ही काम शुरु होगा। एनएच 28 की लंबाई 570 किलोमीटर है। यह लखनऊ को कुशीनगर के रास्ते बिहार से जोड़ता है। गोरखपुर से कुशीनगर तक 51 किलोमीटर लंबाई मे एनएच 28 का विस्तार है।

उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के भी वाहन भारी संख्या में इधर-उधर आते-जाते रहते है । इस कारण राजमार्ग पर यातायात का भारी दबाव है। इससे हादसे भी होते रहते हैं। फ्लाईओवर न होने के कारण राहगीरों को राजमार्ग के रास्ते से होकर सड़क पार करना पड़ता है। इस कारण दिक्कत होती है। इसे देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण की मांग उठ रही थी।

देवरिया सांसद मणि ने कहा कि अब लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग पूरी हो जाएगी।वहीं इस ऐतिहासिक कार्य से यूपी सहित बिहार के लोगों को भी विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने प्लांट की स्थापना का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद निमार्ण कार्य शुरू कराया जाएगा। काम पूरा करने के लिए 18 महीने का लक्ष्य तय किया गया है। यह फ्लाईओवर फाजिलनगर चौराहा, पटहेरिया चौराहा, सलेमगढ़ चौराहा पर बनेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई