UP में घना कोहरा बना परिवहन में बाधा, विमान रनवे से लौटा; 15 से अधिक फ्लाइट और 40 से ज्यादा ट्रेनें रहीं प्रभावित

Lucknow : उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह छाए घने कोहरे ने हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को बैठाने के बाद एक विमान को रनवे से वापस लौटना पड़ा। हालात सामान्य होने पर करीब दो घंटे बाद विमान को रवाना किया जा सका। कोहरे के चलते जहां 15 से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं, वहीं 40 से ज्यादा ट्रेनें भी देरी से गंतव्य तक पहुंचीं।

लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-142 रविवार सुबह 7:30 बजे निर्धारित थी, लेकिन रनवे पर दृश्यता कम होने के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका और रनवे से लौट आया। इस दौरान यात्री विमान के भीतर ही बैठे रहे। करीब दो घंटे बाद कोहरा कुछ छंटा, तब जाकर उड़ान सुरक्षित रवाना हुई। वहीं, दिल्ली से लखनऊ आ रही इंडिगो की 6ई-6350 को खराब दृश्यता के चलते कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।

कई उड़ानें रहीं देरी का शिकार
कोहरे के असर से दिल्ली–लखनऊ सेक्टर की कई उड़ानें देर से पहुंचीं। इंडिगो की 6ई-6243 एक घंटा पांच मिनट, 6ई-2172 20 मिनट, लखनऊ–दिल्ली 6ई-2279 30 मिनट, 6ई-6615 सवा घंटा, 6ई-5070 30 मिनट, 6ई-756 45 मिनट और 6ई-2026 ढाई घंटे देरी से संचालित हुईं।
अन्य प्रभावित उड़ानों में झारसुगड़ा–लखनऊ स्टार एयर की एस5-228 (2 घंटे 10 मिनट), मुंबई–लखनऊ अकासा एयर की क्यूपी-1524 (30 मिनट), लखनऊ–दुबई आईएक्स-193 (पौने दो घंटे), लखनऊ–मस्कट ओमान एयर की डब्लूवाई-266 (सवा घंटा) और दिल्ली–बेंगलुरु आईएक्स-1507 (30 मिनट) शामिल रहीं।

रेल यातायात भी प्रभावित, तेजस एक्सप्रेस घंटों लेट
कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी साफ दिखा। कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (82501) साढ़े सात घंटे की देरी से दोपहर पौने दो बजे रवाना हुई, जबकि 82502 तेजस एक्सप्रेस सात घंटे लेट रात 10:10 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए चली। इससे पहले भी तेजस एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से चली थी।

नई दिल्ली–लखनऊ 12430 एसी एक्सप्रेस 4 घंटे 32 मिनट, लखनऊ–दिल्ली 12429 एसी एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, 12230 लखनऊ मेल पांच घंटे, 12419 गोमती एक्सप्रेस तीन घंटे और 12420 गोमती एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चली।
इसके अलावा 12232 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस लगभग चार घंटे, 15012 चंडीगढ़–लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, 12004 शताब्दी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे और 12003 शताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा लेट रही।

रद्द ट्रेनों का असर कम
गत दिवस निरस्त की गई अवध–आसाम एक्सप्रेस (15909/15910) के कारण रविवार को कुछ रूट्स पर संचालन अपेक्षाकृत समय पर रहा, जिससे यात्रियों को आंशिक राहत मिली।

प्रशासन की अपील
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात कोहरे की संभावना जताई है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट और ट्रेन की स्थिति जांच लें और समय में पर्याप्त अतिरिक्त मार्जिन रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें