
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली शहर में घने कोहरे और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शहर में घने कोहरे और शीतलहर की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है, जिस कारण शहरवासी अपने घरों में दुबके हुए हैं। बता दें कि दिल्ली शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कते हो रही है। दिल्ली शहर में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि शहर को प्रदूषण से निजात मिल सकें, इसी बीच शहर में प्रदूषण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के निर्देश अनुसार प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के माध्यम क्षेत्र में सर्वे कर अवैध कारखानों को चिन्हित कर सीज करने की कार्रवाई कर रहे हैं। शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त अभिषेक मिश्रा के बताया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए निगम अधिकारियों टीम द्वारा अवैध कारखानों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध कारखानों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया जा सकें, इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर और टीम के माध्यम सेकरावल नगर, मुस्तफाबाद, सादातपुर, सोनिया विहार, खजूरी, जोहरीपुर, जाफराबाद, घोंडा गांव और सीलमपुर समेत अन्य इलाकों में अवैध कारखानों पर कार्रवाई कर सीज किया गया है। सामान्य शाखा की टीम द्वारा करीबन 16 से अधिक जींस रंगाई कारखानों पर छापा मार कार्रवाई की गई है। साथ ही कारखानों की बिजली और पानी के कनेक्शन भी कटवा दिया गया हैं। हालाकि ये अवैध कारखाने किराये पर चल रहे थे। करीबन 10 दिनों के भीतर निगम टीम ने 16 से अधिक अवैध कारखानों पर शिकंजा कसने का काम किया है। उपायुक्त कर्नल मिश्रा ने कहा कि इन अवैध कारखानों में जींस रंगाई का कार्य हो रहा था। साथ ही एक-दो कारखानों में केमिकल का काम धड़ल्ले से चल रहा था, क्योंकि अवैध कारखानों की वजह से शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। निगम टीम द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों को चिंचित किया जा रहा है, ताकि उन अवैध कारखानों पर लगाम लगाई जा सकें, सामान्य शाखा के प्रशासनिक अधिकारी रामाशंकर ने बताया कि उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में जरनल ब्रांच टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जींस रंगाई के अवैध कारखानों सीज कर दिया गया है। इन अवैध कारखानों में केमिकल का इस्तेमाल हो रहा था, जोकि लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, जिससे क्षेत्रवासी भयंकर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा अवैध कारखानों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच निगम टीम ने खजूरी में ई-वेस्ट का एक गोदाम व 2 वेल्डिंग के गोदामों को सील कर दिया गया है। साथ ही मौजपुरी वार्ड में अवैध ई-रिक्शा पार्किंग को भी बंद करा दिया गया है। निगम अधिकारियों का लक्ष्य है कि दिल्ली शहर में लोगों को बढ़ते प्रदूषण की समस्या से बचाया जा सकें, क्योंकि घातक प्रदूषण से लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़े – इंदौर हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर जताया कड़ा असंतोष













