
जालौन : जालौन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे व गलन भरी सर्दी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी रामकिशोर पुरोहित ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर में सर्दी के वक्त अलाव लगाये जाते हैं वही नगर पालिका के पूर्व चेयरमैनों द्वारा लगभग 150 से 180 अलाव जलवाये जाते थे क्योंकि अब पालिका का सीमा विस्तार हो गया है जिसमें रामकुण्ड कालौनी ब्लॉक पंचानन चौराहा कैलिया बाईपास गिरवरनगर दोहर कांशीराम कालौनी व सिंह भवानी मन्दिर मुंसिफी सरकारी अस्पताल एवं हुल्का माता मन्दिर सिकरी बाईपास तक का एरिया सम्पूर्ण कोंच बदनपुरा मौजा जुड़ जाने के बाद इन अलावों की संख्या लगभग 250-350 तक हो जानी चाहिये लेकिन नगर में मैन रोड पर 30-40 अलाव लगाये जा रहे हैं।
फिलहाल समाजसेवी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाए जाने को लेकर एसडीएम से मांग की है वही उन्होंने कहा कि नगर पालिका को निर्देश दिए जाए जिससे पर्याप्त मात्रा में सभी जगह अलाव जल सकें।
ये भी पढे़ – श्रीनगर : एसीबी ने अनंतनाग में RDD कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार










