Dengue Alert : दिल्ली-एनसीआर में डेंगू अलर्ट…ओपीडी में 40% मरीज डेंगू पॉजिटिव

नई दिल्ली : सितंबर-अक्तूबर के महीनों में पिछले कुछ वर्षों की तरह इस साल भी दिल्ली-एनसीआर में मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ा हुआ है। अस्पतालों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, ओपीडी में रोजाना तेज बुखार और शरीर दर्द के साथ आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें से लगभग 40% लोग डेंगू से संक्रमित पाए जा रहे हैं। राजधानी के कुछ इलाकों में स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है।

मच्छरों से फैलने वाले रोगों के बढ़ते मामलों को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। शुक्रवार, 26 सितंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में विपक्षी पार्षद मच्छरदानी पहनकर सदन में पहुंचे और हंगामा किया। विपक्ष ने “दिल्ली बचाओ, मच्छर हटाओ” के नारे लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि निगम कार्यालय भी मच्छरों के आतंक से अछूता नहीं है और सरकार को दिल्लीवासियों को इन जानलेवा मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए। खबरों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी इज़ाफा देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें