
भोपाल/जगदीशपुर : लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर लगे कई संकेतक बोर्डों में ‘जगदीशपुर’ की जगह ‘इस्लाम नगर’ लिखे जाने से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी है मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों ने मौके पर एकत्र होकर इस्लामनगर नाम का जोरदार विरोध किया जानकारी के मुताबिक, मस्जिद के पास स्थित किलोमीटर मीटर बोर्ड भी क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसके बाद लोगों में नाराज़गी और बढ़ गई। प्रदर्शनकारियों ने इसे “क्षेत्र के इतिहास और जनभावनाओं से खिलवाड़” बताया।हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा,
“जगदीशपुर हमारे क्षेत्र की पहचान है। इसके मूल नाम से छेड़छाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख माँगें
सभी बोर्डों पर मूल नाम ‘जगदीशपुर’ को तुरंत बहाल किया जाए, क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं और ग्राम वासियों ने मौके पर ही बोर्डों पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का फ्लेक्स लगाकर अपना संदेश दर्ज किया।

प्रशासन का आश्वासन
स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बेरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विष्णु खत्री की उदासीनता
बेरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विष्णु खत्री की उदासीनता साफ नजर आती है गांव का नाम बदलने के बाद विधायक विष्णु खत्री ने जगदीशपुर के आसपास जगदीशपुर आने के लिए स्वागत द्वार लगवाए थे जिसमें जगदीशपुर लिखवाया गया था लेकिन अभी तक विधायक जी को समय नहीं है इन स्वागत द्वारों पर पुनः जगदीशपुर लिखवाया जा सके ग्राम जगदीशपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगो को विधायक विष्णु खत्री के खिलाफ काफी नाराजगी हैं










