पालिका चुनाव में पूर्व सैनिक को प्रत्याशी बनाने की मांग

खटीमा। पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पालिका चुनाव में पूर्व सैनिक प्रत्याशी के समर्थन देने को लेकर चर्चा की गई।

अध्यक्ष धामी ने कहा कि इस बार पूर्व सैनिक संगठन नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों से एकजूट होकर पूर्व सैनिक प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करने का आह्वान किया। इस दौरान धन सिंह सामंत, राम सिंह, होशियार सिंह, चंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप