
हिसार : देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की एक नई मिसाल पेश करते हुए भीम आर्मी हिसार ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी की इच्छा जताई है। भीम आर्मी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लघु सचिवालय प्रांगण में एकत्रित होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इसके बाद जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात कर एक पत्र सौंपा जिसमे मांग की है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर में जाने के लिए उनके लिए व्यवस्था की जाए। इसके अलावा हिसार आर्मी कैंट में भी सैन्य प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की जाए जिससे भीम आर्मी हिसार संगठन के सैंकड़ों युवा प्रशिक्षित होकर सीमा पर तैनात होने और आतंकवाद से लोहा लेने के लिए तैयार हो सकें। सरकार और प्रशासन के सामने आए दिन आम नागरिकों की समस्याओं को आंदोलन चलाने वाला संगठन भीम आर्मी हरियाणा का पहला ऐसा संगठन बन गया है जिसने खुले तौर पर युद्ध जैसी आपात स्थिति में राष्ट्र की रक्षा के लिए सैन्य सेवा में जाने की घोषणा की है।
प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर ने कहा कि हम केवल नारे नहीं लगाते, मैदान में उतरकर लड़ते भी हैं। अगर देश को हमारी जरूरत है तो हम हिसार आर्मी कैंट में ट्रेनिंग लेकर युद्ध के मैदान में कूदने को तैयार हैं। उन्होंने इस मोके पर भाजपा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा के नेता सेना और युद्ध के राजनीतिकरण से बाज आए। देश की आपात स्थिति में भाजपा नेता सेना के शौर्य को भाजपा नेताओं का जोश बताकर उनके पोस्टर बैनर लगा रहे हैं जो निंदनीय है। संतलाल अंबेडकर ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वो उन पूंजीपतियों और धन्नासेठों से आर्थिक सहयोग प्राप्त करें जिन्होंने जनता के टेक्स के पैसों से एकत्रित हुई राशि को हजारों करोड़ रुपये लोन लेकर भरा नहीं या सरकार ने माफ कर दिया।
जिला महासचिव अमित जाटव ने कहा कि भीम आर्मी ने न केवल समय-समय पर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है बल्कि जरूरत पड़ने पर देश के लिए बलिदान देने को भी तैयार है।
ये पढ़े – पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी…अब किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत
अमित जाटव ने कहा कि इस मौजूदा स्थिति में हम सरकार के साथ खड़े हैं। हिसार आर्मी कैंट में तत्काल सैन्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए, युवाओं के आवागमन, ठहराव और खानपान की प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए प्रशिक्षण पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों को आधिकारिक पहचान पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएं। इस अवसर पर संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, प्रदीप यादव, एडवोकेट विकाश, सुधीर सातरोड, संदीप महला, राहुल, अभी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।