
उरई, जालौन। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी और समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह (मयंक जाटव)और ब्रजेन्द्र कुमार दोहरे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और हमले में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी अपील की।
26 मार्च 2025 को आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजी लाल सुमन के मकान पर हमला किया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उपद्रवियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उसे ध्वस्त करने का प्रयास किया। घर में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया, साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। यह हमला सांसद द्वारा संसद में दिए गए एक बयान के विरोध में हुआ। हालांकि, सांसद ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या किसी महापुरुष का अपमान करना नहीं था।
ज्ञापन में जालौन जिले के ग्राम हाजीपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की घटना का भी जिक्र किया गया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। ज्ञापन के दौरान वीरपाल सिंह यादव, सुरेंद्र बजरिया, आनंद यादव, कपिल गुमावली, कप्तान सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, प्रतिपाल गुर्जर, सिद्धार्थ यादव,अभिषेक रायकवार ,जितेंद्र फौजी, भानु राजपूत, इकबाल मंसूरी, हबीब खान, महेंद्र कठेरिया,अशोक कुमार गुप्ता महाबली, रामबाबू कठेरिया, दीपू करी ,कुलदीप बाल्मिक,अंकुर यादव, शिखर यादव, धीरेंद्र सिंह ,सनी, रंजीत चौधरी, बृजेंद्र कुमार दोहरे, सोनू मंसूरी, योगा महाराज मौजूद रहें।