फर्जी एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने वाले संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शारिक खान

मुजफ्फरनगर। पत्रकार की पत्नी की फर्जी एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने के मामले में मीडिया सेन्टर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है! जिसमें आरोपी एमआरआई संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने तथा गैर कानूनी तरीके से चल रहे इस एमआरआई सेन्टर को सीज किये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इस मामले में एक जांच कमेटी गठित करते हुए कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है। बता दे कि एक दैनिक अखबार के ब्यूरोचीफ मिर्जा गुलजार बेग ने चिकित्सक की सलाह पर 01 अप्रैल 2022 को रेलवे रोड स्थित मुजफ्फरनगर इमेज सेन्टर पर एम0आर0आई0 कराया था। इस सेन्टर द्वारा जो रिपोर्ट दी गई है! उसमें उनकी पत्नी की ओवरी व गर्भाशय को नार्मल दर्शाया गया था! जबकि यह गर्भाशय तीन वर्ष पूर्व आपरेशन के बाद निकाला जा चुका है। इस मामले में जब मिर्जा गुलजार बेग द्वारा इसका विरोध किया तो हाॅस्पिटल के स्टाफ व चिकित्सक द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया गया था। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी! परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई! जिसको लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है! । इस मामले में पत्रकारों द्वारा सोमवार को एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । सोमवार को पत्रकार जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और एसपी सिटी और जिलाधिकारी से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा तुरन्त एक्शन लेते हुए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई और आदेशित किया गया है! शीघ्र इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाये। दूसरी ओर एसपी सिटी ने भी आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें