
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडली इलाके में स्थित ऑनलइन डिलीवरी कंपनी के स्टोर में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जहां कंपनी में कार्यरत एक राइडर (गिग वर्कर) से अमानवीय व्यवहार करने पर मारपीट की गई, बता दें कि पूरी घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कम्पनी के स्टोर से पीड़ित ने एक परफ्यूम निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया था, जहां स्टोर रूम में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने उसे देख लिया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था। साथ ही स्टोर में मौजूद कुछ लोगों ने पीड़ित को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के बाद कथित तौर पर शोरूम मालिक ने आपा खो दिया था, जिसके बाद पीड़ित को मुर्गा बनने पर मजबूर कर दिया गया। साथ ही पीड़ित के साथ मारपीट भी कर दी गई, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है।
इस संबंध में डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि डिलीवरी कर्मचारी को गलत तरीके से बंधक बनाए जाने और मारपीट किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना पुलिस की तरफ से मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कानूनी कार्रवाई की गई, डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी, ताकि दोषी पाया जाने पर कार्रवाई की जा सकें.















