पहले ऑपरेशन में बेटी ने लिया जन्म, स्टाफ में छाई खुशी
हाथरस/सासनी। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब ऑपरेशन चिकित्सा के माध्यम से प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है। पहला ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अब महिलाओं को प्रसव के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ. एसपी सिंह ने बताया कि यह पहला और खुशी का मौका है, जब सीएचसी सासनी पर जन सामान्य को ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है।
दरअसल, दिव्यांशी पत्नी लखन को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। चिकित्सक दल ने उन्हें ऑपरेशन कराने के सलाह दी। जिसके आधार पर उनके बेटी पैदा हुई है। जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ अवस्था में है। चिकित्सीय दल में डाॅ. प्रीति शर्मा, डाॅ. संदीप पाल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय जनता संपर्क कर निःशुल्क ऑपरेशन कराएं।