
New Delhi : उत्तर-पूर्वी दिल्ली उस्मानपुर इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:27 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खजूरी चौक के पास खादर इलाके में एक युवक का शव पड़ा है। व्यक्ति लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था, जिसके शरीर पर कई जगह चाकू के निशान थे।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान गजेन्द्र (34 वर्ष) पुत्र वीरपाल, निवासी दयालपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पेशे से नाई (बार्बर) था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या किसी व्यक्तिगत विवाद की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल इलाके में पुलिस तैनात हैं
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी