Delhi University UG Admission: दिल्ली यून‍िवर्स‍िटी में 9194 सीटें खाली, मॉप-अप राउंड से मिल रहा एडमिशन का आखिरी मौका

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अंडरग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम की 9 हजार से ज्यादा सीटें अब भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने फिजिकल स्पॉट मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस राउंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर (बुधवार) से शुरू हो चुकी है और छात्र 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

कितनी सीटें खाली हैं?

डीयू द्वारा जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार कुल 9,194 सीटें खाली हैं। इनमें –

  • ओबीसी की 2,136 सीटें
  • जनरल की 1,439 सीटें
  • एससी की 1,092 सीटें
  • एसटी की 1,528 सीटें
  • ईडब्ल्यूएस की 1,248 सीटें
  • पीडब्ल्यूबीडी की 1,263 सीटें
  • सिख कैटेगरी की 246 सीटें
  • क्रिश्चियन कैटेगरी की 242 सीटें शामिल हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • वही छात्र आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने अभी तक किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है।
  • पहले से एडमिशन ले चुके उम्मीदवार इस राउंड में भाग नहीं ले सकते।
  • छात्रों को आवेदन करते समय अपनी प्रोफाइल के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। अधूरी या गलत जानकारी मिलने पर एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।
  • जो छात्र अभी तक CSAS (UG)-2025 पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे 1000 रुपये फीस देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एडमिशन की प्रक्रिया

  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीयू 23 सितंबर से शॉर्टलिस्टिंग शुरू करेगा।
  • सीट और मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए इन्विटेशन लेटर भेजा जाएगा।
  • इसमें रिपोर्टिंग की तारीख और समय का विवरण होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को तय तारीख पर खुद उपस्थित होना अनिवार्य है, प्रतिनिधि भेजने की अनुमति नहीं होगी।

यह मॉप-अप राउंड उन छात्रों के लिए बड़ा अवसर है जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिल पाई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें