
दिल्ली के ट्रिपल मर्डर केस में अपने माता-पिता और बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारे बेटे ने हत्या की वारदात का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने पहले बहन को मारा फिर पिता की हत्या की और आखिरी में मां का गला रेता।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूछताछ में 20 वर्षीय आरोपी बेटे ने बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उसके पिता उसे पढ़ाई के लिए डांटते थे। इसलिए उसने चाकू लिया और पहले ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी बहन का गला रेत दिया। फिर वह सीढ़िया चढ़कर ऊपर गया और वहां बैठे पिता का गला रेता। अंत में उसने मां की हत्या की। इसके बाद उसने खून से सनी चाकू को जिम वाले बैग में रखा और जहां-जहां खून गिरा था उन जगहों को साफ किया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी बेटे ने चाकू को जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने खून से सने हुए कपड़े और चाकू को पास के जंगल से बरामद किया है।
बता दें कि हत्याकांड के दिन आरोपी के माता-पिता की शादी की 27वीं सालगिरह थी। सेना से रिटायर 51 वर्षीय राजेश कुमार और उनकी 46 वर्षीय पत्नी कविता ऊपर अपने कमरे में थे। बेटी नीचे काम कर रही थी। इसी दौरान बेटा आया और उसने तीनों की हत्या कर दी।















