
नई दिल्ली। दिल्ली में यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। खासतौर पर गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब ऐसे मामलों में केवल चालान काटने के बजाय सीधे एफआईआर दर्ज की जा रही है।
दिल्ली के संगम विहार यातायात सर्किल में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक करीब 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस कार्रवाई की निगरानी स्वयं यातायात पुलिस के डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।
डीसीपी धीरेंद्र प्रताप सिंह और यातायात इंस्पेक्टर अनंत कुमार गुंजन ने सिरी फोर्ट बीआरटी रोड पर वाहन चालकों की जांच कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया। डीसीपी यातायात ने स्पष्ट किया कि गलत दिशा में वाहन चलाने से सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल रॉन्ग साइड वाहन चलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि किसी भी प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोजाना सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
डीसीपी ने कहा कि गलत दिशा में वाहन चलाना न केवल चालक की जान के लिए खतरा है, बल्कि अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डालता है। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली यातायात पुलिस ने 1 जनवरी से रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान तेज किया था, जिसके तहत 3 जनवरी को पहली एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस का मानना है कि सख्ती के बिना सड़क अनुशासन बहाल करना संभव नहीं है, इसलिए अब जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।














