
- हत्या के प्रयास के मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता।
Delhi : क्राइम ब्रांच/नॉर्दर्न रेंज की टीम ने थाना भारत नगर इलाके में शराब की दुकान पर हुए हमले के मामले का खुलासा किया। गुप्त सूचना के आधार पर HC नीरज और Ct. अंकुश की टीम ने दो आरोपियों को दबोच लिया।पूछताछ में सामने आया कि घटना के बाद दोनों ने वारदात में इस्तेमाल हथियार अपने साथी को लौटा दिए थे।
साथी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
थाना भारत नगर इलाके में स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ दिन पूर्व हमला हुआ था। आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस हमले में हत्या का प्रयास भी शामिल था।
क्राइम ब्रांच/नॉर्दर्न रेंज को HC नीरज और Ct. अंकुश को विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश देकर दो सक्रिय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। वारदात में इस्तेमाल हथियार घटना के बाद इनके साथी के पास जमा कराए गए थे। फरार साथी की तलाश के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी भारत नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसक घटना को सुलझाने की दिशा में बड़ी सफलता है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा